मेरठ, दिसम्बर 22 -- सरधना। टोल बचाकर जुल्हेड़ा गांव से होकर गुजर रहे एक ट्रक ने कई बिजली के खंभे तोड़ दिए जिससे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से जनहित में बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। बता दें, कि भूनी टोल प्लाजा से बचने के लिए भारी वाहन जुल्हेड़ा गांव से होकर गुजरते हैं। इस कारण गांव में हादसा होने का खतरा बना रहता है। कई बार भारी वाहन मकानों में टक्कर मार चुके हैं। इसके अलावा कई ग्रामीण हादसे का शिकार होने से बच चुके हैं। ग्रामीण लंबे समय से भारी वाहनों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। बीते शनिवार को अधिवक्ता चंद्रकेतु त्यागी ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. वीके सिंह से भी...