मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरधना। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या के बाद हिंदू समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को क्षेत्र के जुल्हेड़ा गांव में लोगों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। एडवोकेट चंद्रकेतु त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में बीते दिनों लगातार हिंदू समाज के लोगों के साथ लूट, हिंसा और अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बावजूद हिंसा करने वालों पर सरकार लगाम नहीं लगा रही है। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। इस मौके पर मोहित, हंसवीर, उमेश, सुंदर, मुकड़ा, भूरे, पप्पू, नोनू, राहुल, संजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...