बरेली, दिसम्बर 22 -- शहीद यादगार कमेटी ने काकोरी शहीदों की याद में रविवार को नगर निगम सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मो. फैसल ने कहा कि आज के समय में हमें काकोरी के शहीदों की 'साझी शहादत, साझी विरासत' को और मजबूती से समझकर आगे बढ़ाना होगा। कृष्णपाल ने कहा कि पूंजीपति वर्ग मजदूर- मेहनतकशों को आपस में ही बांटकर अपनी लूट और शोषण को जारी रखना चाहता है। संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार ने नई श्रम संहितायें लागू कर उन्हें गुलामी के दौर में धकेलने की तैयारी कर दी है। ऐसे में आज सभी को एकजुट होकर संघर्ष को आगे बढ़ाना होगा। यही काकोरी के शहीदों की विरासत है। इस दौरान कैलाश, जितेंद्र मिश्रा, हिमांशु, मोइउद्दीन, मोहित, ध्यानचंद मौर्य ने भी अपनी बात रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...