भदोही, दिसम्बर 28 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह अजमेर शरीफ के 814वें उर्स पर नगर में कार्यक्रम किया गया। जामा मस्जिद परिसर स्थित मदरसा इस्लामिया, मदीना मस्जिद में गरीब नवाज कांफ्रेंस, कुरानख्वानी, दुआख्वानी और सलातो सलाम का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में उलमा-ए-कराम ने जलसे को खिताब करते हुए ख्वाजा गरीब नवाज की मरतबा बयां किया। जबकि शोहरा-ए-कराम ने नातेपाक से लोगों को मालामाल कर दिया। जलसे में शिरकत कर रहे उलमा-ए-कराम ने कहा कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज हमेशा जुल्म के खिलाफ रहे। वे हक बात पसंद फरमाते थे। वे अल्लाह के नेक बंदे थे। पूरा वक्त अपना इबादतों में गुजार कर अपने रब को राजी करने में लगे रहते थे। शायरे इस्लाम शहंशाहे तरनुंम फैयाज, शाहीद रजा व मद्दाहे रसूल मो.अशफाक ने नाते पाक का नजर...