लखीमपुरखीरी, अप्रैल 16 -- कस्बे में सोबरन क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे संसारपुर प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो लीग मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच जुल्फिकार इलेवन वर्सेस सुशील स्टार क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर जुल्फिकार इलेवन ने बैटिंग करने का फैसला लिया। जुल्फिकार इलेवन की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 123 रन बनाकर आल आउट हो गई। जुल्फिकार इलेवन की तरफ से नफीस जूनियर ने 26 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। जबाब में बैटिंग करने उतरी सुशील स्टार क्लब ने 14.1 ओवर में 98 रन ही बना पाई और मैच हार गई। ग्रांउड पर देर से पहुंचने की वजह से कमेटी द्वारा शुशील स्टार क्लब को 5 गेंदों का पनिशमेंट दिया गया। नफीस जूनियर को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। वहीं दूसरा लीग मैच नदीम सुपर स्टार व अतहर स्टार क्लब के मध्य के खेला गया जिसमें नदीम...