सीवान, अगस्त 14 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाना परिसर में बुधवार को महावीरी जुलूस अखाड़ा और चेहल्लुम को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रलोक कुमार एवं सीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से की। इसमें दोनों त्योहारों को हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सीओ ने मौजूद अनुज्ञप्तिधारियों से कहा कि जुलूस के लिए हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस जुलूस व अखाड़ा निकालने वाले समितियों पर कारवाई होगी। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे, आर्केस्ट्रा और अश्लील गीत के अलावा अखाड़े में घातक हथियार के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही किसी तरह का अफवाह या गड़बड़ी करने वालों के ऊपर पुलिस की पैनी नजर है, और वैसे लोगों को चिन्ह...