बलरामपुर, जुलाई 4 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार देर रात सातवीं मोहर्रम पर शिया समुदाय के लोगों ने जुलूस-ए-मेहंदी निकाला। उतरौला में हाजी तुल्लन के आवास से मेंहदी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में अजादार हाथों में शबीहे ज़ुलजनाह, ताबूत व अलम लिए या हुसैन इमाम हुसैन, या अली, नारे हैदरी का नारा बुलंद करते हुए नंगे पैर चल रहे थे। नौहा ख्वानो के नौहे पर अजादार सीनाजनी कर रहे थे। जुलूस सुभाष नगर से निकलकर कस्बा चौकी होता हुआ छिपिया मोड़ से वापस लौट कर हाटन रोड शिया कब्रिस्तान पहुंचा। जहां शिया समुदाय के लोगों ने जमकर मातम किया। वहां से मीर नाज़िम हुसैन के इमामबारगाह होता हुआ, इमामबारगाह मुबारक हुसैन पहुंचा। जहां नौहा ख्वानो ने नौहा पढ़कर इमाम हुसैन को पुरसा दिया। इसके बाद राजा मुस्तफा अली खान के इमामबारगाह से निक...