फिरोजाबाद, सितम्बर 8 -- बारावफात के जुलूस के दौरान सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। रसूलपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर फलस्तीन और अन्य इस्लामिक देशों के झंडे फहराने, वीडियो बनाने और प्रसारित करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही नौ लोगों को और गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरामद हुई चार रेसर बाइक सीज कर दी हैं। जबकि इससे पहले 30 लोग जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस की सख्ती ने हुड़दंग करने वालों में खलबली मची हुई है। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाले गए। जिसमें शामिल सात दर्जन से अधिक युवकों ने निर्धारित मार्ग को छोड़कर बस्तियों में हुड़दंग मचाकर शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया। फलस्तीन के झंडे फहराते हुए जमकर नारेबाजी भी की। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल...