लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- खीरी में फरधान थाना क्षेत्र के गांव अग्गरबुजुर्ग में निकले सातवीं के जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक तलवारें लहराते दिखाई दिए। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। फरधान इलाके के अग्गरबुजुर्ग गांव में गुरुवार को मोहर्रम की सातवीं का जुलूस निकाला गया। जुलूस में ढोल के साथ कुछ लोग निकल रहे थे। इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कुछ युवक हाथ में तलवार लहराते दिखाई दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तब पुलिस हरकत में आई। उच्च अधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद फरधान पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार युवकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए चारों युवक फरधान थाना क्षेत्र क...