अररिया, अप्रैल 7 -- रामनवमी में भक्तिमय हुआ शहर: जुलूस में भगवा पगड़ी बांधकर युवा व महिलाएं हुई शामिल रामनवमी पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा जुलूस संकटमोचन हनुमान मंदिर बस स्टैंड रोड से निकला जुलूस में सैकड़ों लोग हुए शामिल अररिया, निज संवाददाता मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी रविवार को जिलेभर में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामजन्मोत्सव के मौके पर जिला मुख्यालय में भव्य जुलूस व आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई।इससे पूरा शहर राममय हो गया। रामभक्तों ने शहर को केसरिया झंडियों से सजाया गया था। इस दौरान पूरा शहर भगवान श्री राम के नारों से गूंजता रहा। जुलूस के दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि युवाओं व महिलाएं सैकड़ों की संख्या में भगवा रंग की पगड़ी बांधे निकल पड़ी थी। ढोल नगाड़ों की थाप और ध्वनि विस्तारक यं...