बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया, संवाददाता। चुनावी जुलूस के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। मंगलवार को आरोपी युवक का पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव में दो मई को मतदान होना है। इसके लिए राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क में जुटे हैं। बताया जाता है 27 अप्रैल को एक राजनीतिक दल की ओर से जुलूस निकाला गया था। आरोप है कि उसमें शामिल एक युवक ने कथित रूप से ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' का नारा लगाया था। कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए अधिकारियों से शिकायत की। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। वीडियो को जांच के लिए ...