लातेहार, अप्रैल 7 -- बेतला, प्रतिनिधि। आदिशक्ति मॉं दुर्गा के नवें स्वरूप सिद्धिदात्री और कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्र बीते रविवार को हर्षोल्लास संपन्न हो गया। आज दशमी तिथि सोमवार को पूजन-हवन के बाद बेतला क्षेत्र में परंपरागत तरीके से रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा। इसबारे में महावीरी झंडा के अखाड़ेदारों ने जुलूस की सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने की बात बताई। वहीं सरईडीह शिवमंदिर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इसवर्ष जुलूस में पहली बार भांगड़ा नृत्य-संगीत के कलाकार अपनी अद्भुत कला दिखाएंगे। यहां बता दें कि इसके पूर्व रामनवमी जुलूस में डीजे की धुन पर नाचते-गाते और थिरकते जुलूस का आनंद उठाते थे। पर इसबार भांगड़ा नृत्य-संगीत लोगों का आकर्षण केंद्र रहेगा। बहरहाल, रामनवमी जुलूस को लेकर क्षेत्र के श्रीराम भक्तों में खासा...