फतेहपुर, जून 24 -- खागा। आगामी त्योहार मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सोमवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें ताजिएदारों ने निकलने वाले जुलूस के रास्तें में झूलते बिजली के तारों समेत अन्य अवरोध की समस्या बताई। वहीं क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण ढंग के साथ मनाने की अपील करते हुए कहाकि जुलूस में बल्लम और तलवार नहीं चलेंगे। ताजिएदारों ने करबला की ओर जाने वाले रास्ते में जल जमाव के साथ रास्ते में अवरोध उत्पन्न होने की समस्या बताई। संवत गांव निवासी मो. इदरीश ने शिकायत करते हुए बताया कि जुलूस निकलने वाले रास्ते में एक युवक ने भवन निर्माण के दौरान छज्जे को बहुत बढा लिया है। वहीं बिजली विभाग के अवर अभियंता डीडी सोलंकी ने बताया कि जिन ...