अमरोहा, मई 13 -- सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव फतेपुर खादर में महाराणा प्रताप जयंती पर जुलूस में तलवार लहराने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दरोगा की तहरीर पर हुआ है। कार्रवाई से गांव में खलबली मची है। दरोगा सतवीर सिंह का कहना है कि बीती नौ मई की रात कुछ लोगों ने महाराणा प्रताप जयंती पर बिना अनुमति गांव में जुलूस निकालने के साथ ही तेज आवाज में डीजे बजाया था। कई लोग तलवार भी लहरा रहे थे। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी। जांच हुई तो सामने आया की तलवार लहराने वालों में दिनेश पुत्र गोविंद, राजू पुत्र नेक्सा, अमरीश पुत्र बंगला, ललित पुत्र रतन, देवेंद्र पुत्र मंगला, गजेंद्र पुत्र राजवीर, विपिन पुत्र लखपत, सूरज पुत्र सिद्धार्थ, कुंवरपाल पुत्र भागीरथ, कपिल पुत्र हेम सिंह, पंकज राणा पुत्र सतवी...