सीवान, अगस्त 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 14 अगस्त से शुरू हो रहे चेहल्लुम, जन्माष्टमी व महावीरी झंडा मेला के दौरान विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी से जिले के सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों के साथ डीएम-एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को बैठक की। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहने, किसी प्रकार के राजनीतिक व्यंगात्मक पोस्टर, स्लोगन, नारा, कॉर्टन जुलूस के साथ नहीं रखने, समिति की ओर से पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराने, पूरे जुलूस के दौरान लाईसेंसधारियों को अपना मोबाईल स्वीच ऑन मोड में रखने आदि का निर्देश दिया गया। मौके पर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने चेहल्लुम, जन्माष्टमी व महावीर झंडा मेला को आपसी भाईचारगी व शांतिप...