जहानाबाद, अप्रैल 6 -- रतनी। रामनवमी पर्व के अवसर पर बुधवार को शकूराबाद बाजार में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस रघुनाथगंज सूर्य मंदिर से चलकर बल्दैया नदी स्थित हनुमान जी के मंदिर व शकूराबाद बाजार होते हुए पेट्रोल पंप पहुंचा जहां से पुन शकूराबाद बाजार के थाना रोड होते हुए सेसंबा मंदिर पहुंचा और वहां से जय श्री राम की जयकारा लगाते हुए रघुनाथगंज सप्त देव सूर्य मंदिर पहुंचा जहां जुलूस का समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...