हरदोई, जुलाई 4 -- पिहानी। सातवीं का जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चौहट्टा मस्जिद के पास से गुजरा। 24 घंटे गश्त करने वाले इस जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी। कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह, सीओ हरियावां अजित चौहान मौजूद रहे। गुरुवार की सुबह मोहल्ला मीरसराय इमामबाड़े से उठा जुलूस बड़ा चौराहा होते हुए चौहट्टा मस्जिद पहुंचा। यहां पर खुरमुली से आए एक अन्य जुलूस का विलय हुआ। आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। छतों पर भी पुलिस कर्मी तैनात थे। ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। जुलूस में शामिल अजादारों व स्थानीय अंजुमनों के सदस्यों ने जमकर मातम व सीनाजनी की। यहां से जुलूस कदीमी रास्तों से गश्त करता हुआ रौजा सदर जहां पहुंचा जहां पर मोहल्ला लोहानी से आए जुलूस का विलय हुआ। अजादारों ने कर्बला के शहीदों को ...