गिरडीह, जुलाई 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की। जिसमें उन्होंने सदस्यों को शांति के साथ त्योहार मनाने को लेकर आश्वस्त किया। कहा कि मुहर्रम पर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना उत्पन्न न हो। कहा कि जिले में अमन चैन, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने में शांति समिति, प्रबुद्धजन, समाजसेवी और गणमान्य की अहम भूमिका है। इसके पूर्व उन्होंने अनुमंडलवार और थानावार मुहर्रम पर्व को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान जिले के विभिन्न अनुमंडलों से आए सदस्यों ने साफ...