बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- जुलूस पर पाबंदी तो उपद्रव करने वालों की खैर नहीं : एसपी अर्द्धसैनिक बलों के साथ शेखपुरा और बरबीघा में फ्लैग मार्च सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती फोटो 13 शेखपुरा 02 - शेखपुरा बाजार में गुरुवार को फ्लैग मार्च करती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतगणना को लेकर शेखपुरा और बरबीघा बाजार की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। दोनों शहरों के सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि मतगणना केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। साथ ही मतगणना के बाद किसी तरह का जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी ने जुलूस निकाला या किसी तरह का उप्रदव किया तो पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा को लेकर दोनों शहर के ...