बलिया, अक्टूबर 7 -- बेल्थरारोड। विकास केंद्र (बीबीडी) की ओर से प्रवीण नारायण गुप्त के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ सोमवार की देर शाम मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें दुर्गा, काली व अन्य देवी देवताओं सहित भक्ति गीत- संगीत के साथ काफी संख्या में देवी भक्त शामिल थे। जुलूस गुजरने वाले मार्गों पर लोगों की भीड़ रही। विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए जुलूस सरयू तट पहुंचा, जहां आरती और पूजन-अर्चन के बाद प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...