गिरडीह, अगस्त 10 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस पर मधुबन में घटवार आदिवासी महासभा का शनिवार को जुटान हुआ। घटवार आदिवासी महासभा के द्वारा मधुबन में रैली व आमसभा का आयोजन कर एकजुटता दिखाई गई। महासभा रैली व सभा के माध्यम से हक व अधिकार की मांग की गई। सभा के दौरान संगठन व हक अधिकार को लेकर रणनीति बनाई गई। शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर मधुबन में घटवार आदिवासी महासभा ने जुलूस निकाल एकजुटता दिखाई। घटवार महासभा ने मधुबन मुख्य मार्ग में रैली निकालकर तथा मधुबन हटिया मैदान में सभा का आयोजन कर एकजुटता का परिचय दिया। सभा में समाज को एकजुट करने तथा हक अधिकार की लड़ाई के लिए रणनीति बनाई गई। शनिवार को घटवार आदिवासी महासभा की रैली मधुबन थाना मैदान से झंडा बैनर के साथ निकलकर मधुबन मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए मधुबन हटिया मैदान पहुंचकर सभा में ...