औरंगाबाद, जुलाई 2 -- नवीनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तथा संचालन थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने किया। सीओ निकहत परवीन एवं सर्किल इंस्पेक्टर सूरज कुमार उपस्थित रहे। दोनों समुदाय के लोगों से थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली। मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। समस्या होने पर थाना के सरकारी नंबर 9431822241 पर फोन करें। सीओ निकहत परवीन ने कहा कि जो भी कमेटी जुलूस निकालेंगे, उन्हें थाना से लाइसेंस लेना होगा। सर्किल इंस्पेक्टर सूरज कुमार ने लोगों से आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व को संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्त की जाएगी। थानाध्यक्ष...