मेरठ, नवम्बर 19 -- जेल से जमानत पर छूट कर आए तीन आरोपियों सहित जुलूस निकालकर हुड़दंग करने वाले 14 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस, अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मंगलवार को आफताब उर्फ कलवा, नदीम, फारुख, परवेज, सैफ, जैद, नासिर, सईद, खिजर चौधरी, शेर मोहम्मद, आसिफ, आकिब, राशिद, आलेनबी को गिरफ्तार किया था। इन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। यह है मामला रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ का भाई आफताब, मारूफ, फारुख और भतीजा नदीम, सपा विधायक शाहिद मंजूर पर जानलेवा हमले के आरोप में आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा होकर सोमवार को किठौर आए थे। किठौर पहुंचने पर इनके समर्थकों ने आतिशबाजी की और दर्...