प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट की ओर से परिषदीय शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य करने के आदेश के विरोध में मंगलवार को प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने जुलूस निकाला। जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने एनआईसी के सामने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल में ही परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य करने के सम्बंध में आदेश दिया गया है। इससे आहत शिक्षक लगातार फैसले का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रयागराज मंडल के मांडलिक मंत्री अनिल पांडेय और जिला मंत्री विनय सिंह के नेतृत्व में आंबेडकर चौराहे पर जुटे शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के फैसले का विरोध जताया। शिक्षकों ने...