भभुआ, जुलाई 6 -- पेज चार की एक नजर खबर जुलूस के साथ विभिन्न गांव में की गई ताजिया पहलगाम भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित बसंतपुर, टोडी, रामगढ़,कोचाडी,औसान, ओरगांव आदि मुस्लिम आबादी वाले गांव में रविवार को ताजिया पहलाम का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान दोनों समुदायों के लोगों द्वारा गदका का खेल तमाशा का प्रदर्शन किया गया। जिसका विशेष आकर्षण बसंतपुर गांव में देखा गया। जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय द्वारा निकाली गई ताजिया का जुलूस गांव के गलियों में भ्रमण करते हुए कर्बला में जाकर पहलाम किया गया। बसंतपुर जुलूस में राधेश्याम जायसवाल, सैयद अंसारी, अनवर मियां, इमरान मियां, सहित कई मौजूद थे। ए.स. ताजिया जूलूस को ले बिजली आपूर्ति रही प्रभावित भगवानपुर। प्रखंड में रविवार को ताजिया जुलूस को लेकर मुख्यालय सहित विभिन्न गांव में बिजली आपूर्ति प्रभ...