बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- जुलूस के लिए संचालकों को लेना होगा लाइसेंस : एसडीओ चेहल्लूम, गणेश पूजा व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जिला में रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था साफ सफाई व प्रकाश की पूरी व्यवस्था करने का दिया आदेश फोटो : एसडीओ जुलूस : कार्यालय में गुरुवार को विधि व्यवस्था को लेकर बैठक करते एसडीओ काजले वैभव नितिन व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चेहल्लूम, गणेश पूजा व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जिला में विधि व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई व प्रकाश की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। वहीं बिना लाइसेंस के कोई भी आयोजक जुलूस नहीं निकालेंगे। इसके लिए स्थानीय थाना में आवेदन देकर लाइसेंस लेना होगा। इन पर्वों को लेकर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की नगर निगम व स्मार्ट सिटी भवन में बैठक किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व संचालकों को शांति के...