पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सद्भाव के साथ संपन्न हो और लोक-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पूर्णिया पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है। पर्व को शांति एवं सद्भाव के माहौल में मनाने के लिए पुलिस ने कुछ उपाय भी सुझाए हैं। मुहर्रम पर्व के अवसर पर जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति (लाईसेन्स) प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस को विधि-विरूद्ध मजमा माना जाता है एवं उक्त जुलूस के आयोजक एवं शामिल व्यक्ति दण्ड के भागी होंगे। जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अनुज्ञप्तिधारी मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे। यदि जुलूस के कारण किसी भी तरह के विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है अथवा अनुज्ञप्ति के किसी भी शर्त का उल्लंघन किया जाता है तो अनुज्ञप्तिधारी को विषेश रूप से जिम्मेदार माना जाएगा। अत...