मऊ, जुलाई 3 -- घोसी। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के बड़ागांव से निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूस के रास्ते का बुधवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। घोसी नगर के बड़ागांव में निकलने वाले आगामी ताजिये के जुलूस के रास्ते में गड्ढा होने व बिजली के तारों के नीचे लटकने की शिकायत पर बुधवार को लेकर पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी द्वारा औचक निरीक्षण किया। निकलने वाले जुलूस के रूट की भी जानकारी ली। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम किए जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। अन्य बिंदुओं की जानकारी लेते हुए किसी भी दशा में शांति व सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ प्रभावी कारवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिं...