सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सुरसंड,। मोहर्रम के जुलूस के दौरान सुरसंड प्रखंड के कुम्मा, पिपराढ़ी और सुरसंड बाजार में शनिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया। इसमें दोनों ओर से पथराव व मारपीट की घटनाएं सामने आईं। इस झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। घायलों में पिपराढ़ी गांव निवासी मो. अंसारी, एहसान अंसारी, मो. जाहिद अंसारी, शमीम शेख, अमतुल निशा, ओसामा अंसारी, जमील अख्तर आदि दर्जनों लोग शामिल है। इसके अलावा जुलूस के दौरान करतब दिखाने में भी दर्जनों लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिये सुरसंड सीएचसी लाया गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. लालू कुमार ने बताया कि सभी जख्मी का इलाज किया गया है और सभी खतरे से बाहर है। स्थिति की गंभीरता को देखते...