सीवान, सितम्बर 20 -- गुठनी,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में होने वाले दुर्गापूजा और प्रखंड में निकलने वाले विजयदशमी जुलूस को लेकर थाना परिसर में सीओ विधाभूषण कुमार भारती की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि समाज में अशांति फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद बैठक में उपस्थित लोगों को थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा के द्वारा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में दशहरा पूजा, दरौली में होने वाले विजयदशमी जुलूस के दौरान उपद्रव करने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। समाज में अशांति फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को हरहाल में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में होने वाले इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए स्थानीय पुलिस के...