पूर्णिया, जुलाई 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय धमदाहा के सभागार में मुहर्रम को लेकर बैठक की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम की अगुवाई में आयोजित बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, धमदाहा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार, मीरगंज थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रौशन कुमार सिंह, भवानीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत धमदाहा दिव्या मिश्रा सहित चारों प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से मुहर्रम को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को अमलीजामा पहनाए जाने के विषय पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। निर्धारित के रूट चार्ट पर चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले स्थल पर भी चर्चा की ...