गोड्डा, अगस्त 4 -- मेहरमा, एक संवाददाता: आदिवासी दिवस के अवसर पर आगामी 9 एवं 10 अगस्त को सौरी चकला तथा प्रखंड मुख्यालय में निकलने वाले भव्य जुलूस व विचार गोष्ठी के सफल आयोजन को ले मांझी थान जाहेर थान संवर्धन समिति द्वारा स्थानीय डाक बंगला परिसर में रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के सचिव महेंद्र उरांव ने की। उन्होंने उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। जिस धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु हम सबों की समान भागीदारी आवश्यक है। ऐसे में 9 तथा 10 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने हेतु प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...