भभुआ, जून 23 -- वार्ड व मुहल्लों के ताजिएदार, अखाड़ियों, खलीफा के नेतृत्व में निकलेगा जुलूस इमाम चौक पर मिट्टी को रख फातेहा करने का शुरू किया जाएगा सिलसिला (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस वर्ष मोहर्रम 27 जून से शुरू हो सकता है। अशूरा 6 जुलाई को मनाया जा सकता है। लेकिन, इसकी तारीख चांद दिखने के बाद ही तय होगी। अकीदतमंद कर्बला से मिट्टी लाकर इमाम चौक पर रखने की तैयारी में जुटे हैं। मिट्टी लाकर रखने के साथ ही फातेहा का सिलसिला शुरू हो जाएगा। लोग अपने घरों से शरबत व शिरनी मिठाई लेकर आएंगे और चौक पर फातेहा करेंगे। अगरत्ती, मोमबत्ती व दीप जलाकर आसपास में रोशन करेंगे। यह सिलसिला पूरे मुहर्रम यानी 10 दिनों तक चलता रहेगा। मोहर्रम के 40 दिन बाद चालीसवा मनाने का रिवाज है। शहर के सदर अखाड़ा नवाबी मुहल्ला से जुलूस की शक्ल में अकीदतमंद इमामबाड़ा के...