भभुआ, जून 27 -- वार्ड व मुहल्लों के ताजिएदार, अखाड़ियों, खलीफा के नेतृत्व में निकला जुलूस इमाम चौक पर मिट्टी को रख फातेहा करने का शुरू किया गया सिलसिला (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अकीदतमंदों ने जुमे के रोज कर्बला से मिट्टी लाकर इमाम चौक पर रखी, जहां शाम के वक्त से फातेहा का सिलसिला शुरू हुआ। लोग अपने घरों से शरबत व शिरनी मिठाई लेकर आए और इमाम चौक पर फातेहा किया। इस दौरान उन्होंने अगरत्ती, मोमबत्ती व दीप जलाकर आसपास में रोशन किया। यह सिलसिला पूरे मुहर्रम यानी 10 दिनों तक चलता रहेगा। इस दौरान इमाम चौक पर काफी संख्या में बच्चे व युवा भी पहुंचे थे। मोहर्रम के 40 दिन बाद मुहर्रम का चालीसवा मनाने का रिवाज है। शहर के सदर अखाड़ा नवाबी मुहल्ला से जुलूस की शक्ल में अकीदतमंद इमामबाड़ा कि लिए निकले तो रास्ते में विभिन्न वार्डों व म...