साहिबगंज, सितम्बर 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। जश्न -ए मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी की ओर से शुक्रवार को जुलूस निकाला गया। जुलूस में राजमहल, नया बाजार, मटियाल, राजवाड़ा, फुलवरिया, मध्य नारायणपुर, मुर्गी टोला, लखीपुर, मनसिंघा, महाजन टोला, बादल टोला, कर्बला, फेलु टोला, डकैत टोला, रानीगंज, कछुआ कोल, मजहर टोला, बाबू टोला, खोंच पाडा़, बेंगडुब्बी आदि गांवों से तिरंगा व पारंपरिक झंडा बैनर तख्ती माइक सेट के साथ हजारों की संख्या में नारे लगाते हुए फुलवरिया चौक में जमा हुए। मौके पर मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा जुलूस में शामिल हुए। इसके बाद वहां से पैदल चलकर नगर पंचायत कार्यालय के पास बस अड्डा में बने सभा स्थल पहुंचकर संपन्न हुआ। मुख्य सभा स्थल से विधायक में संबोधित करते हुए मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दीं और भव्य आयोजन क...