रामपुर, सितम्बर 6 -- शाहबाद में शुक्रवार को सरकार की आमद के जश्न में निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में आशिकाने रसूल झूम उठे। जोर-जोर से सरकार की आमद मरहबा, नारा-ए-तकवीर सरीखे नारे लगाकर माहौल जोशीला कर दिया। जुलूस की राह में तबर्रुक तकसीम किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष पति वसीम खां ने जुलूस में शिरकत करते हुए आशिकाने रसूल का स्वागत किया। सुबह नगर के मदरसा जामिया तयबा से जुलूस शुरू हुआ। इसके बाद नवाब वाली मस्जिद, मोहल्ला सादात, मोहल्ला कस्साबान, सीएचसी, बेल वाली ज्यारत, बिलारी चौराहा, नगर पंचायत कार्यालय, मेन मार्केट से होता हुआ मोहल्ला मस्जिद काजी में समाप्त हुआ। रास्तेभर में कई जगह फूलों से जुलूस-ए-मोहम्मदी का स्वागत हुआ। जुलूस की राह में समाज के लोगों की ओर से तबर्रुक भी बांटे गए। नगर के तमाम मदरसों के तालिबे इल्म ने नात-शरीफ की पेशकश की। वहीं...