रामपुर, सितम्बर 6 -- ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार की सुबह से ही रामपुर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने का सिलसिला शुरू हो गया। शहर से लेकर देहात तक निकाले गए जुलूस में सरकार की आमद मरहबा और या रसूल या रसूल जैसे नारों से गलियां गूंज उठीं। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्था संभाले रखी। पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौम-ए-विलादत के मौके पर जिले में ईद मिलादुन्नबी को परंपरागत ढंग से मनाया गया। घरों व सड़कों पर रोशनी के विशेष इंतजाम किए गए। अकीदतमंदों ने घरों में चरागा कर फातहा दिलाई। जुलूस में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा पड़ा। पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाइश ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। नात-ओ-कलाम से सराबोर यह जुलूस शहरभर में रौनक बिखेरता रहा। सरकार की आमद मरहबा और या रसूल या रसूल जै...