अमरोहा, सितम्बर 9 -- अमरोहा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस-ए मोहम्मदी पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकला था। जिसमें पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के अलावा नगर पालिका प्रशासन का निजाम शानदार रहा। अन्य संगठनों ने अपना बेहतरीन काम किया। शहरवासियों ने जगह-जगह आशिकाने रसूल का इस्तकबाल किया था। सोमवार को इसी कड़ी में दाऊद सराय रोड स्थित मदरसा जामिया नूरिया अशरफुल उलूम में आभार बैठक आयोजित की गई। मदरसे के मोहतमिम मुफ्ती तैय्यब कादरी नईमी ने कहा कि पांच सितंबर को शहर में निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी की कामयाबी का बड़ा श्रेय जिला प्रशासन को जाता है। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। सुरक्षा के मजबूत इंतजाम रहे। बारिश के बावजूद नगर पालिका की तेज रफ्तार से शहर की सफाई कराने और सड़कों से जलभराव दूर कराने में अहम भूमिका रही जो ...