पीलीभीत, अगस्त 26 -- अमरिया, संवाददाता। थानाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में क्षेत्र से आए ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत लोगों के साथ पीस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जुलूसे मोहम्मदी को शांतिपूर्वक निकालने की अपील की गई। आगामी पांच सितंबर को पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन है। इसको लेकर दुनिया भर में खुशी का माहौल रहता है। ग्रामीण में भी जुलूसे मोहम्मदी एक रैली की शक्ल में निकाली जाती है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी क्रम में अमरिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाता है। सोमवार को थानाध्यक्ष अमित सिंह ने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर जुलूसे मोहम्मदी को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। इस पावन पर्व पर भाईचारा ब...