औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सर्वोपरि है। जुलूस, वाहन, सभा आदि के आयोजन हेतु सभी राजनीतिक दलों को पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए जिले के विभिन्न मैदानों को चिह्नित किया गया है जिनकी क्षमता एवं विवरण संबंधित दलों को उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है। राजनीतिक दलों को निर्देशित किया गया कि सभा जुलूस हेतु कम से कम 48 घंटे पूर्व लिखित आवेदन प्रस्तुत करें ताकि अनुमति प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके। डीडीसी अनन्या सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ...