चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के कई विद्यालयों की रसोइयों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी ने रसोइयों द्वारा बनाए गए पकवान का अवलोकन किया। मौके पर बीडीओ कांचन मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन होने से रसोइयों का मध्याह्न भोजन बनाने का स्तर का पता चलता है। प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम मध्य विद्यालय महुलपानी की रसोइया जुलिन बांदिया तथा उत्क्र...