फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- नूंह। जेजेपी ने अपने आठवें स्थापना दिवस पर जुलाना में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए नूंह हलके में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान और राजेश भारद्वाज ने कई गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। अभियान के दौरान लोगों ने रैली में बड़ी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया। पार्टी नेताओं ने कहा कि स्थापना दिवस रैली संगठन की ताकत और जनता से जुड़े रहने का संदेश देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे रैली में तय समय पर पहुंचे और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था और सभी गांवों में अच्छा समर्थन मिला। प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि अभियान की शुरुआत कालियाका गांव से हुई। इसके बाद टीम ऊदाका, रोजका मेव,...