पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय की पलामू यूनिट जुलाई-2025 में अपने कैंपस में स्थानांतरित हो जाएगा। बुधवार को हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने संबंधित आश्वासन दिया है। बैठक में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई कि 2023 में प्रारंभ भवन निर्माण, पर्याप्त निगरानी के अभाव में काफी धीमी गति से चल रहा है। साथ ही विद्यालय कैंपस के लिए आवंटित जमीन पर मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज की ओर से अस्थायी अतिक्रमण भी किया गया है। उपायुक्त से समिति के अध्यक्ष से इस मामले में हस्तक्षेप की अपेक्षा की गई। प्राचार्य माणिक कुमार ने विश्वास दिलाया कि विद्यालय प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों के सहयोग से शिक्षा, खेल और अधोसंरचना के क्षेत्र में सतत विकास के लिए कार्य करता रहेगा। उन्...