नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता महंगाई दर में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते महीने भी महंगाई के मोर्चे पर लोगों का राहत रही। अप्रैल में खाने-पीने की चीजों के दामों में गिरावट के चलते उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) यानी खुदरा महंगाई दर 3.16 फीसदी पर आ गई जो मार्च में 3.34 प्रतिशत रही थी। इसी तरह से खाद्य महंगाई दर भी मासिक आधार पर 2.69 से घटकर 1.78 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि बीते महीने सब्जियों, दालों , फलों, मांस, मछली, व्यक्तिगत देखभाल, अनाज और अन्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते महंगाई दर जुलाई 2019 (करीब छह वर्ष) के बाद सबसे निम्न स्तर पर दर्ज की गई। खाने-पीने और अन्य जरूरी सामान की कीमतों में कमी के चलते ग्रामीण और शहरी स्तर पर महं...