कानपुर, जून 23 -- कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। विभाग के आई बैंक में सेबर साइड की ओर से स्मार्ट क्लास की शुरुआत जुलाई के दूसरे सप्ताह से होगी। स्मार्ट क्लास के जरिए नेत्र से जुड़े शोध और सर्जरी की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ परवेज खान ने बताया कि सेबर साइड के सहयोग से जुलाई के दूसरे सप्ताह में स्मार्ट क्लास शुरू की जाएगी। क्लास में सजीव सर्जरी के साथ ग्लोबल स्तर पर नेत्र रोग में हो रहे कार्य को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेबर साइड की ओर से विभाग के लिए जरूरी कुछ उपकरण भी मिल रहे हैं। जो मरीजों के लिए काम आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...