प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। शंकरगढ़ में मुंबई रूट के रानीगंज रेलवे फाटक पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या जुलाई से पहले समाप्त हो जाएगी। उप्र राज्य सेतु निगम, प्रयागराज की ओर से फाटक के ऊपर बनाए जा रहे 870 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज का 70 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है वहीं रेलवे ने अपने हिस्से के 57 मीटर लंबाई में गर्डर रखने की तैयारी तेज कर दी है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए महाकुम्भ की योजना में इस ब्रिज को शामिल किया गया था। जिसका निर्माण कार्य मार्च 2025 से प्रारंभ हुआ था। सेतु निगम 41 करोड़ की लागत से ब्रिज के 800 मीटर की लंबाई में कुल 26 पिलर लगा रहा है। इनमें से सभी पिलर के फाउंडेशन और उसके ऊपर पियर रखने का कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही 13 पिलर में सुपर स्ट्रक्चर भी रखा जा चुका है, जबकि बाकी बचे 13 पिलर में से...