धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से 2,505 किलोमीटर दूरी तय कर कोल्हापुर पहुंचने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस भी अब एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी। रेलवे बोर्ड ने दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को एलएचबी बोगी से चलाने की घोषणा कर दी है। चार जुलाई से कोल्हापुर से और सात जुलाई से धनबाद से ट्रेन में एलएचबी बोगियां जोड़ी जाएंगी। नए कंपोजिशन में ट्रेन में चार स्लीपर बोगियां घट जाएंगी। फिलहाल दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 11 स्लीपर, पांच थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, तीन जनरल और दो एसएलआर यानी 22 बोगियों के साथ चल रही है। नई संरचना के अनुसार ट्रेन में सात स्लीपर, पांच थर्ड, एक की बजाय दो सेकेंड एसी और तीन की जगह चार जनरल कोच होंगे। ट्रेन में एक एसएलआर और एक पावर कार जोड़ने की घोषणा हुई है। ट्रेन में पेंट्रीकार जोड़ने की भी जोर-शोर से मांग उठाई गई है। दीक्षाभू...