गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोलघर स्थित इंदिरा बाल विहार के फूड पार्क और बच्चों के पार्क की सूरत अब पूरी तरह बदलने वाली है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की योजना के तहत यहां आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने को है। वहीं, नगर निगम द्वारा स्मार्ट सड़क का निर्माण कार्य माह के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। बच्चों के पार्क की रौनक और सुविधाएं दोनों बढ़ेंगी। करीब चार दशक पुराने इंदिरा बाल विहार परिसर में जीडीए और नगर निगम की ओर से पुनर्विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। पार्क से सटी सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करने का कार्य जून में पूरा कर लिया जाएगा। फूड कोर्ट को हटाकर नए कॉम्प्लेक्स के निर्माण की तैयारी जुलाई से शुरू होगी। प्राधिकरण द्वारा पहले जारी किए गए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) में तक...