हरदोई, जून 15 -- हरदोई। जुलाई से जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर फेस रिकगनाइजेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) के माध्यम से ही पोषाहार का वितरण होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 3930 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत कुल 4,76,759 लाभार्थियों जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, उनका चरणबद्ध तरीके से पंजीकरण हो रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया प्रमुख सचिव लीना जौहरी के निर्देशानुसार, जिन लाभार्थियों का फेस रिकगनाइजेशन पंजीकरण और ई-केवाईसी जून तक पूरा नहीं होगा, उन्हें पोषाहार देना संभव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अब तक 50 प्रतिशत लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया, शासन के तकनीकी नवाचार के प्रयास से पोषाहार वितरण में पारदर्शिता आएगी। तकनीक के माध्यम से पात्रता की सही जांच सुन...