बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : जुलाई व अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश फिर भी 38 पंचायतों में 50 फीट से नीचे पानी 19 प्रखंडों में औसत एक फीट ऊपर आया तो राजगीर में एक ईंच नीचे खिसका भू-जलस्तर तीन बार आयी बाढ़ और लगातार हुई बारिश के बाद भी नहीं बढ़ा धरती के नीचे जलभंडार फोटो पानी : पंचाने नदी में बहता पानी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि रामाशंकर कुमार। जुलाई में सामान्य से 23.37 एमएम तो अगस्त में 12.98 एमएम अधिक बारिश के बाद भी जिले के भू-जलस्तर की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। नौबत ऐसी कि अब भी एकंगरसराय, इस्लामपुर, परवलपुर और बेन प्रखंड की 38 पंचायतों में 50 फीट से नीचे पानी है। पीएचईडी के अनुसार ये सभी डेंजर जोन की श्रेणी में हैं। थोड़ी राहत यह कि दो माह में तीन बार आयी बाढ़ और लगातार हुई बारिश से 19 प्रखं...